
उत्तर प्रदेश में कायम है जंगल राज हार के डर से उपचुनाव की तारीख नहीं तय कर पा रही बीजेपी : शिवपाल यादव
मुजीब खान
शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश में इस समय कानून का नहीं जंगल राज कायम है बीजेपी समझ रही है कि प्रदेश में इस समय उनकी बहुत बुरे हाल है इस लिए उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तिथि तय नहीं कर पा रही है उन्हें मालूम है कि प्रदेश के लोग अब उनकी साजिश को समझ चुके है और उनके झांसे में नहीं आने वाले उपरोक्त बात सपा के वरिष्ठ नेता सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कही वह आज बदायूं जाते समय अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रुके थे । इस दौरान सपा नेता लखन प्रताप सिंह ने अपने साथियों के साथ शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया ।
उन्होंने कहा कि आने वाला समय उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने का है प्रदेश में कानून के राज के बजाए अराजकता का राज है हर ओर बीजेपी नेताओं द्वारा कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है अधिकारी बीजेपी नेताओं के पालतू बन कर काम कर रहे यूपी में पुलिस बेलगाम हो चुकी प्रदेश में लोगो को टारगेट करके उनका एनकाउंटर किया जा रहा है प्रदेश सरकार यह सब जनता पर अपना भय कायम करने के उद्देश्य से कर रही है क्योंकि वह जानते है कि वह हर क्षेत्र में विफल है और अपनी विफलता छुपाने के उद्देश्य से लोगो का मुंह बंद करने का काम कर रही है ।
उन्होंने यूपी उपचुनाव पर भी कहा कि अब तक प्रदेश की खाली पड़ी विधानसभा सीटों पर चुनाव अपनी हार के भय से नहीं करवा रही है क्योंकि उन्हें मालूम है कि प्रदेश का माहौल उनके खिलाफ है इस लिए उपचुनाव की तिथि में लगातार ढील कर रही है उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से प्रदेश को मजबूती मिलेगी इस लिए अगला उपचुनाव भी इंडिया गठबंधन से लड़ा जाएगा उन्होंने कहा उप चुनाव में हम 10 की 10 सीटों पर जीतने जा रहे है शायद यही भय बीजेपी को तिथि घोषित करने से रोक रहा है । बहराइच दंगे पर बोले की बहराइच कांड सरकार और अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है क्योंकि यदि प्रशासन अपनी पूरी सतर्कता बरतता तो ऐसा कांड नहीं होता ।

