
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुरू हुई हिंसा। हिंसा के दौरान गोली लगने से युवक की मौत
मौत के बाद शुरू हुआ उपद्रव दर्जनों दुकानें वाहन फूंके, दूसरे जिलों से पहुंची फोर्स, इंटरनेट सेवा बंद
बहराइच / उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुरू हुई हिंसा से जल उठा बहराइच। आज (सोमवार) दूसरे दिन लोगो के साथ शव रखकर प्रदर्शन करने से मामला और भड़क गया। जिसमे भीड़ ने दर्जनों वाहन और दुकानों में आग लगा दी जिसके कारण कई जनपदों की फोर्स को लगाया गया और स्वय एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश को मोर्चा संभालना पड़ा क्षेत्र की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है और क्षेत्र में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए है।फिलहाल हालत पर काबू पाया जा सका है ।
मामला रविवार की दोपहर के बाद का है जब क्षेत्र के लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर एक जुलूस के रूप में जा रहे थे और डीजे बजाते जा रहे थे । वहीं मुस्लिम इलाका होने के कारण डीजे का लोगो ने विरोध किया इसके बाद मामला भड़कता चला गया। वहीं एक युवक एक घर की छत पर लगे झंडे को हटाता हुआ नजर आ रहा हैं । वहीं लोगों का आरोप है इस दौरान घर के लोगो ने उसे अंदर खींच लिया और उसके गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों का कहना हैं कि बाहर खड़े युवक को एक दुकान के अंदर से गोली मारी गई जिससे युवक की मौत होगई।जिसके बाद मामला भड़कता रहा और आज हालत यह है पूरा बहराइच उक्त मामले से दहक रहा है ।
सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिवार ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और शव को लेकर परिजन और भीड़ तहसील में प्रदर्शन के लिए आगे बढ़ गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस को भी घेर लिया। गाड़ियां फूंक दीं और दुकानों में आग दी। हालांकि, पूरे इलाके में अब माहौल शांत है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। मृतक के गांव में किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। गांव के बाहर इकट्ठा प्रदर्शनकारियों को पुलिस हटा रही है। हल्का बल का प्रयोग किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से बात करके ताजा अपडेट लिया है. गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश मौके पर पहुंचे. इस बीच,अमिताभ यश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ते दिख रहे हैं।
पुलिस ने समझा कर करवाया अंतिम संस्कार
पुलिस के समझाने पर मृतक राम गोपाल मिश्र के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए और पार्थिव शरीर को ले गए.राम गोपाल मिश्रा बहराइच में घसियारीपुरा के मंसूर गांव का रहने वाला था। उसकी उम्र 22 वर्ष थी। रविवार को मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए मंसूर गांव के महाराजगंज बाजार से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान संगीत बजाने को लेकर हुए हिंसा भड़क गई और टकराव के दौरान गोली लगने से राम गोपाल की मौत हो गई। इस घटनाक्रम में जमकर पथराव और गोलीबारी हुई करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
अखिलेश ने कहा की घटना दुखद
बहराइच के घटना क्रम पर सपा मुखिया अखिलेश ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा की एक चौकी इंचार्ज या किसी छोटे अधिकारी पर कार्यवाही से इतनी बड़ी घटना को नही धोया जा सकता उन्होंने कहा की कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम का रूट देखना चाहिए था और डीजे पर क्या बजाया जा रहा है यह भी देखना चाहिए था क्या डीजे पर बजाए जा रहे से किसी की भावना आहत तो नही हो रही इन सब बातो को अनदेखा करने के मामले में कार्यवाही होनी चाहिए । उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा की कानून व्यव्स्था की दुहाई देने वाली सरकार कानून व्यवस्था में पूर्ण रूप से फेल है ।
वही कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने भी घटना को दुखद बताते हुए घटना के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया है ।

