डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई आयोजित
शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव
जनपद के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय), नियमित टीकाकरण टास्क फोर्स, टीबी एवं विभागीय पोर्टलों संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतकों की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं आभा” आईडी बनवाने पर जोर दिया। उन्होंने सिटी स्कैन, डायलिसिस आदि सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि मरीज को सभी सुविधाएं समय से दी जाए। बैठक में बताया गया कि एनसीडी की स्क्रीनिंग में 55 प्रतिशत प्रगति है जिसे जिलाधिकारी ने बढ़ाने के निर्देश दिए है। जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत जिन स्वास्थ्य केन्द्रो के भुगतान की प्रगति ठीक नहीं है, एमओआईसी सुधार लाना सुनिश्चित करें।
टीवी मुक्त ग्राम पंचायत की समीक्षा करते हुए 10441 टीबी मरीजों के उपचार चलते मिलने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चिन्हित कराया जाए की ज्यादा मरीज कहां पर है। उन्होंने कहा कि जनपद में टीबी के मरीज के चिन्हित करने के लिए विशेष कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण टास्क फोर्स की समीक्षा करते हुए एमओआईसी को निर्देश दिए कि 31 दिसंबर तक चल रहे टीकाकरण उत्सव में अच्छे से कार्य किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण सत्रों में सभी मशीन एवं उपकरण होना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री टीकाकरण सत्र में मशीन एवं उपकरण लेकर ना आए, ऐसे पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को समय से पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ एवं चिकित्सा सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण, बच्चों में कुपोषण के स्थिति की जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सेवाएं/ योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी अपने चिकित्सालयों में मरीजों के उचित देखभाल एवं आवश्यक सुविधाएं दी जाएं। जनपद के सभी सीएचसी/पीएचसी में आधारभूत सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में कार्यों का लक्ष्य एवं गुणवत्ता के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा से संबंधित पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विवेक कुमार मिश्रा सहित चिकित्सालयों के एम0ओ0आई0सी0 व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

