जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर गांधी इंटर कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर गांधी इंटर कॉलेज मालटारी के शिक्षकों/कर्मचारियों ने वेतन भुगतान अवरूद्ध किए जाने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर दिया।
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हिमांशु राय ने कहा कि जिस प्रकार से गांधी इंटर कॉलेज मालटारी के शिक्षकों/ कर्मचारियों का वेतन रोका गया है वह सिर्फ जिला विद्यालय निरीक्षक की मनमानी है। संगठन से हुई वार्ता के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वास्त किया था कि वेतन भुगतान समय हो जाएगा परंतु जिला विद्यालय निरीक्षक का आश्वासन झूठा साबित हुआ।
मालटारी इंटर कॉलेज के शिक्षक आज भी वेतन प्राप्त नहीं कर सके। सामूहिक रूप से अवकाश लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों के कारण पठन पाठन का कार्य भी बाधित हो रहा है, जिसका पूरा जिम्मेदार जिला विद्यालय निरीक्षक है। संगठन की मांग है कि उच्चाधिकारी इस मामले को संज्ञान में ले। धरने को प्रमुख रुप से प्रदेश मंत्री डॉ राकेश सिंह, शैलेश राय, डॉ रविशंकर सिंह, पंकज सिंह, नागेन्द्र कुमार ने संबोधित किया।
इस अवसर पर अरूण मिश्रा, संजय कुमार, चंदन प्रजापति, दयाराम यादव, श्याम बहादुर, दिनेश राय, नागेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश राय, विजय कुमार, चन्द्र प्रकाश राय, मनीष राय समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
