औकां ग्राम पंचायत में पंचायत सचिवालय की बाउंड्री वॉल धराशाई, गुणवत्ता पर सवाल
जौनपुर। विकास खण्ड बक्शा के ग्राम पंचायत औकां में बने पंचायत सचिवालय का निर्माण शुरू होते ही नींव धराशाई हो गई, जिससे निर्माण की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कार्य के दौरान ही ग्राम पंचायत सचिव रविशंकर यादव को कई बार सूचना दी गई थी कि निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग हो रही है और दीवार में ठीक से मसाला नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद सचिव और ग्राम प्रधान ने मामले को नज़रअंदाज़ किया। आरोप है कि दोनों की मिलीभगत से उनके खास ठेकेदार द्वारा निर्माण कराया गया और निर्माण पूरी तरह खराब होने के बावजूद भुगतान भी कर दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि ग्राम सभा में हुए अधिकतर निर्माण कार्यों की यही स्थिति है—गुणवत्ता हीन काम और बिना जांच के भुगतान। नींव का ढहना भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खोलता है।
ग्रामीणों ने इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी दोनों को सूचना देकर पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

