शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए बीएसए ने बच्चों को सम्मानित किया।
शाहजहांपुर। योगेंद्र
बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर दिव्या गुप्ता द्वारा चलाई जा रही अनूठी पहल के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय शाहमतगंज गौटिया के बच्चों को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया गया। सम्मान की इस अनूठी पहल के बारे में बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया की शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों के फोटो संबंधित विद्यालय द्वारा आकर्षक ढंग से कार्यालय में डैशबोर्ड पर लगाए जाते हैं। तत्पश्चात संबंधित बच्चों को सम्मानित किया जाता है।उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग शाहजहांपुर द्वारा संचालित परिवर्तन और संकल्प समूह के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकों का आवाहन किया कि अपने-अपने विद्यालयों में शासन की मंशानुसार कार्यों को उत्कृष्टता के साथ कराए जिसका लाभ शैक्षिक एवं सामाजिक दृष्टि से बच्चों को प्राप्त हो और उनके भविष्य की स्वर्णिम आधारशिला रखी जा सके । बच्चों के सम्मान की मुहिम में उत्साह वर्धन करने के लिए सर्टिफिकेट, मेडल और स्टार से सम्मानित किया जाता है। आज सम्मानित होने वाले बच्चों में अनस, जन्नत ,उमरा, प्रिंस सिंह, लवी, पिंकी पाल, जानवी और नैंसी शामिल है। विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ सहायक अध्यापक रोहित कुमार सक्सेना एवं सहायक अध्यापिका अर्चना कुमारी को भी प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। द्वितीय सप्ताह में प्राथमिक विद्यालय सौफरी ब्लॉक खुटार द्वारा बीएसए कार्यालय के डैशबोर्ड पर शत प्रतिशत उपस्थिति देने वाले बच्चों की फोटो सज्जा विद्यालय इंचार्ज तरन्नुम बी द्वारा की गई है।

