Tuesday, December 16

बलिया।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की आपात बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की आपात बैठक संपन्न

 संजीव सिंह बलिय।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की एक महत्वपूर्ण आपात बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के शिक्षकों से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार, शिक्षकों की समस्याओं—विशेषकर स्थानांतरण, पदोन्नति, लंबित वेतनमान और सेवा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों—पर राज्य स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है।

संघ ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को शासन स्तर तक मजबूती से पहुँचाने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है। इसी क्रम में जिला इकाई ने प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों को सुझाव भेजने का निर्णय लिया।

बैठक में संगठन को मजबूती देने और आगामी सदस्यता अभियान को प्रभावी रूप से चलाने पर भी जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि “शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संगठन सदैव तत्पर है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।”

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों—जिला महामंत्री राजीव रंजन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ,जयप्रकाश दुबे, अंजनी सिंह सहित अन्य सदस्यों ने बैठक में एक स्वर में शिक्षकों के अधिकारों और मांगों को लेकर एकजुटता व्यक्त की।वहीं बैठक का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *