Monday, December 15

जय माता दी के जयघोष से गूंज उठा सिमरी बख्तियारपुर शहर

जय माता दी के जयघोष से गूंज उठा सिमरी बख्तियारपुर शहर

सहरसा।जिले के सिमरीबख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में भी नवरात्रि को लेकर चारों ओर भक्तिमय माहौल हो गया है। मैया के जयकारे और शंखनाद से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया है।नगर परिषद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर का पट खोल दिया गया है। पट खुलते ही सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जुटनी शुरू हो गई है। श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिर परिसर पहुंच रहे हैं।वहीं श्रदालुओं के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग गैलेरी बनाया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। इधर स्टेशन चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पंडाल को एलईडी लाइट से सजाया गया है।

दुर्गा मंदिर में सुबह शाम माता की महाआरती की जा रही है। आरती उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है। दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में चहल- पहल बढ़ गई है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जय माता दी जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *