Tuesday, December 16

बदायूँ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आशुलिपिक व चपरासी के पदों पर संविदा भर्ती, आवेदन तिथि 15 जनवरी 2026 तक बढ़ी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आशुलिपिक व चपरासी के पदों पर संविदा भर्ती, आवेदन तिथि 15 जनवरी 2026 तक बढ़ी

बदायूँ । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं द्वारा स्थानीय लोअर अदालत में आशुलिपिक एवं चपरासी के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु जारी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पूर्व में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन न प्राप्त होने के कारण अब अभ्यर्थी 15 जनवरी 2026 तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इन पदों पर दीवानी न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवा निवृत्त कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आशुलिपिक के 01 पद पर नियुक्ति हेतु अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थी को 9000 रुपए प्रतिमाह मानदेय अनुबंध के आधार पर प्रदान किया जाएगा। वहीं चपरासी के 01 पद पर भी अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष रखते हुए 7000 रुपए प्रतिमाह मानदेय निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन में नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, विभाग का नाम सहित सभी विवरणों के साथ स्वयं उपस्थित होकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के कार्यालय में अंतिम तिथि तक कार्य समय में जमा करें। आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड से अथवा जिले की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/budaun से प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *