Tuesday, December 16

बदायूँ।डीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ ली बैठक

डीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ ली बैठक

बदायूँ । विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि 09 दिसम्बर 2025 को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन होगा।

उन्होंने बताया कि दावे और आपत्तियां दाखिल किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक होगी। नोटिस जारी किये जाने सुनवाई एवं सत्यापन व दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक होगी। 07 फरवरी 2026 को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय दलों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 कार्यक्रम हेतु प्रत्येक मतदेय स्थल पर अपने दल द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेण्टों के माध्यम से संबंधित बूथ लेविल अधिकारियों का सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *