Monday, December 15

लखनऊ : विश्व बाल दिवस पर विशेष अभिभावक आंगनवाड़ी सम्मेलन एवं हॉट कुक्ड मील वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।

विश्व बाल दिवस पर विशेष अभिभावक आंगनवाड़ी सम्मेलन एवं हॉट कुक्ड मील वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।

लखनऊ। जनपद के सरोजिनी नगर ब्लॉक स्थित रामचौरा आंगनवाड़ी केंद्र प बेबी रानी मौर्या , मंत्री महिला एवं बाल विकास,  लीना जौहरी, अपर मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास, उ०प्र० शासन, तथा सरनीत कौर ब्रोका, निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत लाभार्थियों के अभिभावकों के साथ आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर “अभिभावक-आंगनवाड़ी सम्मेलन (ECCE दिवस)” का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उक्त कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में हॉट कुक्ड मील वितरण, अभिभावक-आंगनवाड़ी बैठक और बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि “आंगनवाड़ी केंद्र समुदाय में महिलाओं एवं बच्चों को पोषण, वृद्धि निगरानी और गतिविधि-आधारित शाला पूर्व शिक्षा जैसी सेवाएँ प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश सरकार बच्चों को सुपोषण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हॉट कुक्ड मील योजना और नियमित अभिभावक सम्मेलनों (ECCE दिवस) से बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार के साथ उनकी सीखने की क्षमता भी मजबूत हो रही है।”

महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ने सरोजिनी नगर क्षेत्र के रामचौरा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस औपचारिक दौरे में मंत्री ने अभिभावक आंगनवाड़ी मीटिंग की गतिविधियों का अवलोकन किया तथा केंद्र में प्रदान की जा रही सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री के स्वागत के साथ हुई। इसके बाद अभिभावक-आंगनवाड़ी सम्मेलन की गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें “भावगीत, निशाना खेल एवं बच्चों की प्रशंसा” जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं। इस दौरान सभी बच्चों को फल वितरण भी किया गया तथा तीन बच्चों को विद्यारम्भ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 मंत्री ने आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की। इसके उपरांत केंद्र पर आने वाली महिलाओं और बच्चों की समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना। माननीय मंत्री ने गोद भराई और अन्नप्राशन की औपचारिकताएँ भी पूरी कराईं। कार्यक्रम के अंत में हॉट कुक्ड मील का वितरण किया गया।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने रॉकेट लर्निंग संस्था के सहयोग से अभिभावक आंगनवाड़ी बैठक में नए नवाचारों को शामिल किया, जिन्हें कार्यक्रम में प्रस्तुत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री महोदया एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने अभिभावकों, बच्चों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद किया, जिसमें अभिभावकों के साथ बच्चों की गतिविधियों का प्रदर्शन भी सराहा गया।  मंत्री जी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा-

आंगनवाड़ी केंद्र समुदाय के साथ मिलकर बच्चों को पोषण और शिक्षा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाते हैं। बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए मौसमानुसार उपलब्ध पौष्टिक आहार देना अत्यंत आवश्यक है।

अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी ने आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े सूचकांक प्रदेशभर में लगातार बेहतर हो रहे हैं। निदेशक सरनीत कौर ने केंद्र की गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

मंडलीय जिला सूचना कार्यालय, लखनऊ द्वारा जनहित में जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *