जनपद के 434275 कृषकों को मिली पी0एम0 किसान सम्मान निधि की सौगात
बदायूँ। प्रधानमंत्री जी द्वारा बुधवार को कोयम्बटूर (तमिलनाडु) से पी0एम0 किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की गई। जनपद के विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जनपद के 4,34,275 कृषकों के खातों में 2000 रुपए की सौगात दी। इसी प्रकार जनपद के समस्त न्याय पंचायत स्तरों पर कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कृषकों की कृषि सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत, जिला परियोजना समन्वयक यू0पी0 डॉस्प विवेक कुमार गौरव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अमित कुमार शुक्ला, तथा दूरदराज से आये कृषक बन्धु उपस्थित रहे।

