Thursday, December 18

जौनपुर।डी-14 गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, न्यायालय को सौंपा गया आरोपी

डी-14 गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, न्यायालय को सौंपा गया आरोपी

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को डी-14 गैंग से जुड़े एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपी पर लोगों को डराने-धमकाने और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप हैं। पुलिस ने उसे बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान किया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ज्ञान प्रकाश निषाद पुत्र स्व. भरत लाल निवासी जोगियापुर, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर (उम्र 53 वर्ष) को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त लंबे समय से अपने आसपास के लोगों को भयभीत कर रहा था। उसके आपराधिक कृत्यों से क्षेत्र में भय और असंतोष का माहौल बना हुआ था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की हरकतों से आमजन में दहशत फैल गई थी। जनता के बीच बढ़ते रोष और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुल रंजन, मुख्य आरक्षी अरविन्द यादव, आरक्षी राजीव नयन त्रिवेदी एवं राजकुमार मौर्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *