मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ को मिली जिलाधिकारी की सीख, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2025 अभियान के तहत गुरुवार को जनपद के विभिन्न विकास खंडों में बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने खंड विकास कार्यालय सिरकोनी और रामनगर में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में पहुंचकर बीएलओ और सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण, बीएलओ ऐप पर फीडिंग कार्य की प्रगति और सूची पुनरीक्षण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण कार्य समय से पूरा करें, ताकि पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो।
डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि “बीएलओ लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव हैं। अतः वे अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता से निभाएं, ताकि त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार हो सके।”
इस दौरान सिरकोनी और रामनगर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। विशेष रूप से रामनगर की बीएलओ सरिता सिंह, आरती और अन्य बीएलओ जिन्होंने घर-घर जाकर शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र का वितरण किया, उनकी सराहना की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईआरओ, एईआरओ, बीडीओ सिरकोनी व रामनगर, सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

