Tuesday, December 16

जौनपुर।एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों से की बैठक, दिए अनुशासन व जनसेवा के मंत्र।

एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों से की बैठक, दिए अनुशासन व जनसेवा के मंत्र।

जौनपुर।पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में आज पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के साथ बैठक कर उनके प्रशिक्षण एवं समस्याओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।

इस दौरान  पुलिस अधीक्षक  ने प्रशिक्षुओं के स्वास्थ्य, प्रशिक्षण की प्रगति तथा व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक में प्रशिक्षुओं को साइबर अपराध, सोशल मीडिया पर सतर्कता, साइबर सुरक्षा, आधुनिक तकनीकी उपकरणों के प्रयोग एवं व्यवहारिक पुलिसिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। एसपी  ने सभी प्रशिक्षुओं को नैतिक मूल्यों, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

रिक्रूट आरक्षियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचार व समस्याएँ साझा कीं।

एसपी ने कहा कि प्रशिक्षण के प्रत्येक पहलू को गंभीरता से ग्रहण करें, ताकि वे भविष्य में सक्षम, संवेदनशील एवं तकनीकी रूप से दक्ष पुलिसकर्मी बनकर समाज की सेवा कर सकें।

इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रशिक्षण प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *