संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का सत्संग सीधा सुल्तान में 16 को, वहेगी भक्ति रस की अविरल धारा
आजमगढ़ । मिर्जापुर विकास खण्ड में पड़ने वाले सीधा सुल्तान गांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर 16 नवंबर दिन रविवार को पंथ के संत महात्माओं का समागम होगा। मंदिर परिसर में 11 बजे से सतसंग भजन कीर्तन प्रवचन का आयोजन किया गया है। जिले भर से आए शिव नारायण पंथ पंथ के संत महात्माओं का जहां दर्शन होगा वहीं भक्ति रस की अविरल गंगोत्री प्रवाहित होगी।
संत समागम के आयोजक पंथ के प्रवक्ता संतलाल त्यागी व सरायमीर मंडल के संचालक मास्टर सुरेश राम ने देते हुए पंथ के अनुयाइयों से संत समागम में भाग लेकर संत महात्माओं के अमृत रुपी वाणी का रस पान करने की अपील किया है।
