जनता इंटर कॉलेज नगरा में शोक सभा: जीव विज्ञान पूर्व प्रवक्ता के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त।
संजीव सिंह बलिया।जनता इंटर कॉलेज नगरा में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जीव विज्ञान विषय के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता अशोक सिंह के पिता सुदर्शन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा का संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में हुआ।इस अवसर पर अखिलेश सिंह, विनय प्रताप सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, रवीन्द्र सिंह तथा कॉलेज के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।सभा में उपस्थित अध्यापकों ने सुदर्शन सिंह के जीवन और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया तथा उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य और साहस बनाए रखने का आह्वान किया। सभी ने दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।

