बदायूं।जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन बदायूं द्वारा दिल्ली की घटना के दृष्टिगत जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
बदायूं । दिल्ली में हुई घटना के मद्देनजर, जनपद बदायूं में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से, जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा स्वयं संयुक्त रूप से मुख्य बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन को चेक किया गया तथा जनपद के अधीनस्थ अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों,
होटल, ढाबा, सराय तथा अन्य सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर व्यापक और सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जनपद बदाूयँ की सभी थाना पुलिस को हाई अलर्ट पर रखते हुए सतर्कतापूर्वक चेकिंग किये जाने का निर्देश दिया गया है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके। साथ ही जनपद की जनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि दिखाई देने पर सूचना तत्काल पुलिस को दें।

