बदायूं जनपद के थाना सिविललाइन पुलिस व मिशन शक्ति टीम द्वारा गुम हुई 03 वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिवारजन के सुपूर्द किया गया।
बदायूँ। जिला अस्पताल बदायूँ में अपनी दादी के साथ दवाई लेने आई 03 वर्षीय बच्ची दादी का हाथ छूट जाने से गुम हो गई थी जिसकी सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस व थाने पर गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम हुई बच्ची को रोडवेज बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर उसकी दादी के सुपूर्द किया गया और उनको समझाया गया कि इस तरह दोबारा से लापरवाही न करें। परिवारजनों द्वारा थाना सिविललाइन पुलिस व मिशन शक्ति टीम की भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी।

