आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के विरुद्ध चलाया गया अभियान।
आजमगढ़।शासन के निर्देशों के क्रम में लाउडस्पीकर के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद-आजमगढ़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में अनुमन्य सीमा से अधिक ध्वनि में चलाए जा रहे लाउडस्पीकरों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्यवाही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ के समस्त थाना क्षेत्रों में अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लगाए गए अवैध ध्वनि विस्तारक यंत्र/लाउडस्पीकर, जो अनुमन्य ध्वनि सीमा का अतिक्रमण कर रहे थे, उन्हें शांतिपूर्वक वार्ता कर ध्वनि कम कराई गई तथा आवश्यकतानुसार लाउडस्पीकर हटवाए गए।
धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों व संबंधित व्यक्तियों को शासनादेशों एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों की जानकारी दी गई और नियत ध्वनि सीमा का पालन सुनिश्चित करने हेतु सचेत किया गया।
