Tuesday, December 16

आजमगढ़।गाय बचाने गया युवक की पोखरे में डूबने से मौत, मचा कोहराम ।

गाय बचाने गया युवक की पोखरे में डूबने से मौत, मचा कोहराम ।

लालगंज आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के रोवपार गांव में एक युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई। वह एक आवारा गाय को बचाने के प्रयास में गहरे पानी में चला गया था। मृतक की पहचान सुंधी गांव निवासी शुभम यादव (पुत्र सुभाष यादव) के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शुभम चिलुपुर गांव में घूम रही एक आवारा गाय को पकड़ने गया था। गाय अचानक पोखर में कूद गई और डूबने लगी। गाय को बचाने के लिए शुभम भी पोखर में उतर गया, जहां वह गहरे पानी में चला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और शुभम को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। हालांकि, जब तक पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, शुभम यादव पोखर में डूब चुका था। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शुभम को पोखर से बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेहनाजपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चिलुपुर गांव में लगभग 60-65 आवारा पशु घूमते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस समस्या के बारे में कई बार गांव के प्रधान और सचिव को सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और वे इसे प्रशासन की लापरवाही का परिणाम मान रहे हैं।

एसएचओ इंचार्ज राजेंद्र ने बताया कि युवक की मौत तालाब में डूबने से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *