Tuesday, December 16

बलिया।SSR पुनरीक्षण: रसड़ा के BLO व सुपरवाइजर को अवकाश में विशेष छूट, निर्वाचक सूची सुधार कार्य को मिलेगी प्राथमिकता।

SSR पुनरीक्षण: रसड़ा के BLO व सुपरवाइजर को अवकाश में विशेष छूट, निर्वाचक सूची सुधार कार्य को मिलेगी प्राथमिकता।

संजीव सिंह, बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र-358 रसड़ा में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) 2025 के दौरान बूथ लेबल अधिकारियों (BLO) व सुपरवाइजरों को अवकाश में छूट दी गई है, ताकि मतदाता सूची सुधार का कार्य निर्धारित समय सीमा में संपन्न हो सके।उप जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रवि कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी रसड़ा, नगरा और चिलकहर को पत्र जारी कर कहा है कि BLO, सुपरवाइजर व अन्य संबद्ध कार्मिक 8 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक SSR कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा करें। निर्देशों के अनुसार, SSR के दौरान अवकाश या छुट्टी के दिनों में भी निर्वाचन संबंधित कार्य निर्बाध रूप से चलता रहेगा। जरूरत पड़ने पर इन कर्मियों को अवकाश में छूट देने का आदेश दिया गया है।आदेश के अनुसार सभी BLO व सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर सत्यापन, दावे-आपत्तियों के निस्तारण और आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति निश्चित तिथियों में सुनिश्चित करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने एवं दिए गए आदेशों की समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *