Tuesday, December 16

आजमगढ़।मोबाइल वेटरनरी यूनिट से पशुपालकों को बड़ी राहत।

मोबाइल वेटरनरी यूनिट से पशुपालकों को बड़ी राहत।

आजमगढ़ ।जनपद के ग्राम सामेदा में मोबाइल वेटरनरी यूनिट (टोल फ्री नं. 1962) द्वारा लम्पी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) से प्रभावित पशुओं का इलाज किया जा रहा है। इस सेवा से ग्रामीण पशुपालकों को घर-घर पर त्वरित उपचार मिल रहा है। मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट पर तैनात डॉक्टर सरफराज अहमद तथा उनकी टीम ने घर घर जा कर बीमारी की जानकारी उपचार एवं बचाव की पूरी जानकारी दी।

यह एक संक्रामक वायरल बीमारी है जो मुख्यतः गाय में फैलती है। इसमें पशु की त्वचा पर गाठें (गांठनुमा दाने), बुखार, दूध उत्पादन में कमी और कमजोरी देखने को मिलती है। यह रोग मच्छरों, मक्खियों और अन्य रक्तचूसक कीड़ों से फैलता है।

गाँव के लोगों ने इस पहल की काफी सराहना की और कहा कि मोबाइल वेटरनरी यूनिट से समय पर इलाज मिलने से पशुओं की जान बच रही है और आर्थिक नुकसान भी कम हो रहा है। सरकार के इस पहल की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *