मुठभेड़ में एक घायल तीन फरार,तालाश जारी ।
आजमगढ़।थाना रौनापार क्षेत्रांतर्गत जोकहरा में एसटीएफ, जनपद आजमगढ़ की स्वाट टीम तथा थाना सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी सक्रिय रूप से तलाश की जा रही है।
घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी हरैया ले जाया गया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल, आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में थाना रौनापार पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
