धान के खेत में 22 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप।
जौनपुर।सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर धान के खेत में एक 22 वर्षीय युवती का गला कटा शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही सुजानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया हत्या किसी प्रेस (प्रेम) प्रसंग के कारण की गई प्रतीत हो रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर सुराग जुटाने में लगी हुई है।

