Saturday, December 20

जौनपुर।पिलकिछा तिलवारी मेले में 500 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच, दवाएं भी वितरित

पिलकिछा तिलवारी मेले में 500 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच, दवाएं भी वितरित

जौनपुर ।कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पिलकिछा तिलवारी मेले में मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 500 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।

शिविर की अध्यक्षता पारसनाथ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के डॉ. वाई.एस.के. पांडेय ने की। उन्होंने बताया कि इन दिनों डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, इसलिए लोगों को मच्छरों से बचाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने घर और आसपास की साफ-सफाई बनाए रखें, पानी कहीं जमा न होने दें।

वहीं नस एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. द्रविण तिवारी ने स्वास्थ्य लाभ के लिए योग और व्यायाम के महत्व पर चर्चा की। इस दौरान डॉ. आर.के. गौतम और डॉ. अमित उपाध्याय ने भी मरीजों की जांच की और जरूरी परामर्श दिया।

कार्यक्रम में गांव के प्रकाशचंद उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय, जहांगीर खान, भवानी प्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

शिविर के सफल आयोजन में बजरंग दल संयोजक बृजेश दुबे और अभिषेक शर्मा की अहम भूमिका रही। दोनों ने सभी चिकित्सकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *