दो बाइकों की टक्कर में एक युवक गम्भीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर।
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। दो बाइकों की टक्कर में युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रुप से घायल युवक को नगरा पीएचसी पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिये। थाना क्षेत्र के लहसनी गांव निवासी रियांशु 17 पुत्र रामवृक्ष राम किसी कार्य से गांव से नगरा के लिए जा रहा था। अभी वह नगरा बेल्थरा रोड मार्ग के खेमपुर मोड़ के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही बाइक से जोरदार धक्का लग गया और गम्भीर रुप से घायल होकर अचेत होकर वहीं पड़ा रहा। कुछ देर बाद आयी पुलिस ने अस्पताल भेजवाया। जहां से इलाज के पश्चात गम्भीर स्थिति देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।

