शाहजहांपुर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन।
शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव
जनपद के ग्राम कटिया कम्मू में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान शखावत खां द्वारा किया गया उद्घाटन से पूर्व गौ पूजन किया गया मेले में आए हुए ग्राम वासियों को पशुओंको होनेवाली बीमारियों के उपचार केबारे में जानकारी दी गई पशु आरोग्य मेले में विभाग द्वारा दवाई का वितरण किया गया इस अवसर पर पशुपालन विभाग के डॉक्टर सैयदअल मदर रिजवी पशु चिकित्सा अधिकारी सेहारा मऊ दक्षिणी अरविंद वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी भावल खेड़ा ने बताया कि मेले में लगभग 500 छोटे बड़े पशुओंकी चिकित्सा की गई मेले में श्वेता पांडे पशुधन प्रसार अधिकारी मिश्रीपुर विशाल विवेक प्रदीप पैरावेट सहित सैकड़ो ग्रामवासी मेले में उपस्थित रहे ग्राम वासियों द्वारा पशु आरोग्य मेले की काफी प्रशंसा की गई।

