थानाध्यक्ष ने व्यापारियों से कहा—स्वेच्छा से हटाएँ अतिक्रमण, सहयोग से बनाएं स्वच्छ व व्यवस्थित बाजार
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा, नगरा (बलिया)।स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में व्यापारियों और दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे अपने-अपने दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटा लें और अपनी दुकानें निर्धारित सीमा के भीतर व्यवस्थित करें।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे आमजन को आवागमन में कठिनाई होती है। इसलिए सभी व्यापारी स्वेच्छा से पटरी स्थान खाली कर दें, अन्यथा प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोई भी वाहन सड़क किनारे खड़ा न किया जाए।थानाध्यक्ष मिश्रा ने टोटो एवं ई-रिक्शा चालकों को निर्देश दिया कि वे बाजार में वाहन खड़ा न करें और चलते रहें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष बल दिया। सभी दुकानदारों से अपनी दुकानें रात 10 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद करने और जिनके पास सुविधा हो, वे CCTV कैमरे अवश्य लगवाएँ, ऐसा आग्रह किया गया।उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट का प्रयोग करें, तथा बाइक पर तीन सवारियों को बैठाने से परहेज़ करें। उन्होंने फल एवं खाद्य सामग्री विक्रेताओं से ताजा सामान बेचने की भी अपील की।बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें सभी उपस्थित व्यापारियों ने अपने सुझाव भी दिए। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश, राजू सोनी, राजू सिंह चंदेल, रमायन ठाकुर, अमरेन्द्र सोनी, जयप्रकाश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।सभी व्यापारियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने, बाजार को स्वच्छ, सुरक्षित व सुचारु बनाए रखने का संकल्प लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि बाजार की व्यवस्था बेहतर बनाने में पुलिस और व्यापारियों का सामूहिक प्रयास ही सफलता की कुंजी है।

