डीएम ने अधिकारियों के साथ किया कछला घाट का निरीक्षण।
बदायूँ।जिलाधिकारी अवनीश राय ने सोमवार को कछला गंगा घाट का पुल से मुआयना किया। उन्होंने घाट के दोनों छोर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत संपूर्ण तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
डीएम ने घाट पर सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के सुचारु आगमन, स्नान एवं प्रस्थान हेतु सभी व्यवस्थाएँ पूर्णतः दुरुस्त रहें तथा घाट परिसर एवं उसके आसपास स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था हर स्तर पर मजबूत की जाए।
इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

