Tuesday, December 16

बदायूँ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा आयोजित कार्यशाला में नये कानून के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा आयोजित कार्यशाला में नये कानून के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुलिस लाइन सभागार, बदायूँ में आयोजित हुई “NCL जागरूकता अभियान 2.0” कार्यशाला

कार्यशाला में मौजूद रहे जनपद के सभी उच्च अधिकारी गण ।

बदायूँ ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं अध्यक्षता में पुलिस लाइन बदायूँ स्थित सभागार में “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक नगर  विजयेन्द्र द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 हृदेश कुमार कठेरिया, अभियोजन अधिकारी  ए0 पी0 शर्मा द्वारा विस्तृत रूप से विवेचकों, उपनिरीक्षकों व अन्य उपस्थित पुलिसकर्मियों को नये कानूनों के प्रमुख प्रावधानों एवं उनके व्यवहारिक उपयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।

        कार्यक्रम के दौरान नये आपराधिक कानूनों की प्रमुख विशेषताओं – जैसे कि ‘शून्य एफआईआर’ (Zero FIR) की अवधारणा, E-FIR की प्रक्रिया, समयबद्ध न्याय प्रणाली, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्रावधान, साइबर अपराध, फोरेंसिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग, तथा पीड़ित-केंद्रित दृष्टिकोण पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। साथ ही अपराध की रोकथाम, विवेचना की पारदर्शिता, तथा न्यायिक प्रक्रिया को अधिक तीव्र और जनसुलभ बनाने हेतु पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

       भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) — जो 01 जुलाई 2024 से समस्त भारतवर्ष में अधिनियमित हैं के प्रभावी व व्यवहारिक क्रियान्वयन हेतु पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित एवं जागरूक करना रहा।

  नये आपराधिक कानून द्वारा देश में एक “न्यायोन्मुख, आधुनिक और तकनीकी दृष्टि से सशक्त” आपराधिक न्याय प्रणाली की नींव रखना बताया। इस अवसर पर यह अपेक्षा व्यक्त की गयी कि जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारी नये कानूनों के प्रावधानों को भलीभांति समझकर उन्हें व्यवहार में उतारें, जिससे जनपद कानून व्यवस्था के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल जिला के रूप में उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

     इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे आम जनमानस को इन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में अधिक से अधिक जागरूक करें, जिससे नये कानूनों के सम्बन्ध में सामान्य नागरिक भी परिचित हो सके तथा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

 कार्यशाला में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी गण एवं विभिन्न थानों से आये हुए उपनिरीक्षकगण, विवेचक एवं अन्य पुलिसकर्मी उत्साहपूर्वक सहभागी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *