ट्रैक्टर ने मारी ग्रामीण को जोरदार टक्कर 108 ने पहुंचाया अस्पताल
बदायूं। जनपद के थाना क्षेत्र हजरतपुर के चक्वा निवासी विष्णु 28 वर्ष पुत्र छविनाथ अपने गांव से सामान लेने के लिए हजरतपुर गये थे। वहां से वापस लौटते समय रास्ते में ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने जिसकी सूचना 108 को दी सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस पर तैनात ई एम टी रोहित कुमार तथा पायलट शैलेंद्र कुमार ने समझदारी दिखाते हुए सुरक्षित पेशेंट को एंबुलेंस में शिफ्ट किया तथा पेशेंट की ब्लीडिंग कंट्रोल की और ड्रेसिंग की लखनऊ कॉल सेंटर में मौजूद डॉक्टर से बात करके पेशेंट को एंबुलेंस में ही फर्स्ट-एड दिया तथा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं में भर्ती कराया।जिससे घायल विष्णु की जान बची और सीएससी पर मौजूद डॉक्टर ने ई एमटी रोहित की सराहना की और कहां बेटा इसको समय पर ना लाते तो उसकी जान भी जा सकती थी।

