Tuesday, December 16

आजमगढ़।कूबां पी जी कॉलेज में कैंसर विषय पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन।

कूबां पी जी कॉलेज में कैंसर विषय पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन।

आजमगढ़/लालगंज।कूबां पी जी कॉलेज दरियापुर नेवादा आजमगढ़ में एकदिवसीय शिक्षा अन्नवयन हेतु संगोष्ठी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अभिमन्यु यादव ने किया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश पाण्डेय हावर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका विशिष्ट अतिथि डॉ अभिषेक पांडे प्राचार्य ,पं० भृगु नाथ चतुर्वेदी कॉलेज आफ ला , बड़हलगंज गोरखपुर रहे। डॉ पांडेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि विज्ञान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने व स्किल डेवलपमेंट में तमाम ऐसे अवसर है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर भी विद्यार्थी अपने प्रतिभाओं का विकास करके जीवन में आगे बढ़ सकते हैं । थायराईड ,डाइबीटीज हार्मोनल असंतुलन एवं कैंसर जैसे असाध्य रोगों की जानकारी एवं बचाव जैसी प्रश्नों का उत्तर दिया। प्रो० प्राचार्य अभिमन्यु यादव ने सबका स्वागत एवं धन्यवाद दिया ।प्रो देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर दिग्विजय सिंह डॉ शशी भूषण तिवारी, यशपाल सिंह, आदि ने अपना विचार साझा किया कार्यक्रम का संचालन डॉ० राणा प्रताप सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *