गोपाष्टमी पूजन, गौ पूजन करने से घर में आती हैं सुख समृद्धि – डॉ योगेश कुमार
बदायूँ/उसावां।विकास खण्ड उसावां,आज गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बदायूं के निर्देशन पर पशु चिकित्सा अधिकारी उसावां डॉ योगेश कुमार व गौ रक्षा ट्रेडर्स के ठेकेदार गौरव सोलंकी द्वारा विकासखंड उसावां जनपद बदायूं द्वारा संचालित ब्रह्द गौशाला वीरमपुर भदेली में गौ पूजन कार्य कर गायों को गुड, हरा चारा खिलाया । इस मौके पर सतीश सैनी वेटनरी फार्मासिस्ट द्वारा गौ सेवा के महत्व को बताया और बताया कि समुद्र मंथन के दौरान कामधेनु गाय की उत्पत्ति हुई थी । कामधेनु गाय की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और शांति आती है ।
कामधेनु गाय में सभी देवी देवताओं का निवास होता है मौके पर उपस्थित डॉ योगेश कुमार ने बताया कि गाय से पंचगव्य की प्राप्ति होती है जिसमें से गाय का दूध अमृत तुल्य होता है इसमें सोना तत्व उपस्थित होता है जो न केवल मानव शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता पैदा करता है बल्कि मानव को दीर्घायु प्रदान करता है इस मौके पर डॉ कुमार द्वारा भदेली गौशाला में उपस्थित केयर टेकर तथा रात्रि चौकीदार को गोपालन संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जिससे गौशाला का प्रबंध उच्च कोटि का हो सके तथा गौशाला स्वावलंबी बन सके इस मौके पर पशु मैत्री श्री ओमेंद्र पाल , गुरु देव , महेंद्र , नंद किशोर , सुदीप , शीशराम, विवेक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

