भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निजामाबाद में व्यापारियों की सुधि ली, हर सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन
आजमगढ़। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता ने निजामाबाद मेला कमेटी के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।
शनिवार की शाम भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह निजामाबाद पहुंचे। श्री सिंह ने मेला कमेटी और व्यापारियों के साथ बैठक कर घटना कि जानकारी ली। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वह जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी देंगे और मेले में लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले निजामाबाद पुलिस के खिलाफ कार्यवाही कि मांग करेंगे। व्यापारियों ने उन्हें बताया कि निजामाबाद भईया दूज का ऐतिहासिक मेला दशकों से निजामाबाद में लगता है। जिसमें काफी संख्या में लोग आते हैं । यह मेला कस्बा में होने के कारण काफी रात तक चलता है। व्यापारियों ने निजामाबाद थाना पुलिस पर दुकानदारों से जबरन धन उगाही का आरोप लगाया।जिसके कारण कमेटी और पुलिस के लोगों से बीच कहा सुनी भी हुई । बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है । पुलिस ने लाठियां भी भाजी। जिसको लेकर व्यापारियों ने भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह और शेरबहादुर सिंह के सामने त्यागपत्र देकर भविष्य में मेला न लगाने का निर्णय लिया है।
इसअवसर पर जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, संतोष कुमार गौड़, श्री प्रकाश चौरसिया, दीपक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
