निजामाबाद की मेला कमेटी के लोगों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप,उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।
आजमगढ़। निजामाबाद कस्बे में भईया पर लगने वाले ऐतिहासिक मेलें में पुलिस के रवैए से मेला कमेटी के लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। लोगों ने भाजपा के पदाधिकारियों के समक्ष मेला कमेटी व कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
जिले के निजामाबाद कस्बा में भईया दूईज पर बड़ा मेला लगता है। लोगों के अनुसार स्थानीय पुलिस का रवैया ठीक नहीं रहा। निजामाबाद कस्वां स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और मेला कमेटियों ने निजामाबाद पुलिस द्वारा जबरन धन उगाही को लेकर मेला कमेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया । और सभी कमेटियों ने भाजपा नेताओ के सामने त्याग पत्र दिया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि निजामाबाद में कई ऐसे दरोगा है जो कई सालों से पड़े हैं जो लोगों को प्रताड़ित करते रहते हैं। कहा कि निजामाबाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो भविष्य में मेला कभी नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद सभी कमेटी के लोगों ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह को अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा । लोगों ने निजामाबाद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।भाजपा निजामाबाद विधानसभा के प्रत्याशी रहे मनोज यादव ने निजामाबाद तहसील पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि कुछ पुलिस के लोग सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी घिनौनी हरकत कर ऐतिहासिक मेला को समाप्त करना चाहते हैं। जिसके कारण कमेटी के लोग काफी आहत हैं। हम उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर विधिक कार्यवाही करने कि मांग करते हैं ।
ज्ञापन देने वालों में बाल गोपाल मिश्र मंडल अध्यक्ष, पंकज वर्मा सरस्वती दल अध्यक्ष ,चुन्नू गुप्ता बाल शनि महाराज दल, अंशु मधेशिया बाल श्रद्धा दल ,जितेंद्र उर्फ गंगू बाल क्रांति दलअध्यक्ष, मिनशु चौरसिया बाल शक्ति दल अध्यक्ष ,अर्जुन गुप्ता ,अजय गोपाल दल समित मौर्य बाल शक्ति दल अध्यक्ष ,आकाश मद्धेशिया जय बजरंग दल अध्यक्ष ,आलोक गोंड जय मां काली अध्यक्ष, अंशु न्यू बॉय क्लब ,ज्वाला साहू आदि लोग मौजूद रहे।
