पत्रकारों ने बैठक कर पत्रकार के पत्नी के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र के पत्रकार फूलचंद यादव की पत्नी बंसराजी देवी (48) का बीते मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। पत्रकार के पत्त्नी के निधन से मर्माहत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बूढनपुर और फूलपुर इकाई के पत्रकारों ने अहरौला के राधा कृष्ण मंदिर पर बैठक कर 2 मिनट का मौन रखकर गतात्मा के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कि। इस मौके पर फूलपुर तहसील अध्यक्ष शशिकांत पांडेय, बुढनपुर अध्यक्ष अखिलेश चौबे, रुपेश तिवारी, जितेंद्र शुक्ला, नीरज चौरसिया, संतोष चौबे, राजबहादुर उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, देवीप्रसाद पांडेय, शशांक पांडेय, कमलापति शुक्ला, हरिश्याम पांडेय, बड़ी संख्या में पत्रकार और समाजसेवी उपस्थित रहे।
