Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।रेड क्रॉस कार्यालय मै बी.यू.एम.एस चिकित्सक डॉ अयूब अंसारी के हमले की निंदा पर बैठक ।

रेड क्रॉस कार्यालय मै बी.यू.एम.एस चिकित्सक डॉ अयूब अंसारी के हमले की निंदा पर बैठक ।

 शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

जनपद के  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय मै बी.यू.एम.एस चिकित्सक डॉ अयूब अंसारी की पत्नी( महिला चिकित्सक) पुत्र एवं बड़े भाई डॉ याकूब अंसारी जन एवं नदवा के चिकित्सक डॉ शमीम खान,डॉ शरीक खान,डॉ काजिम खान,डॉ ताहिर खान,डॉ मोहम्मद आलम आदि चिकित्सकों के साथ अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ विजय जौहरी के साथ बैठक हुई।

जिसमें आयुष चिकित्सों के प्रभाव एवं सम्मान रखने हेतु विस्तृत चर्चा हुई जिस के लिए सभी आयुष चिकित्सकों को एकता एवं सक्रियता बनाए रखने की आवश्यकता है क्यों कि कुछ आयुष चिकित्सक सहयोगी भूमिका का निर्वाह नहीं करते है जबकि उसकी अहम विचारणीय विषय है जैसा कि आपको विदित हो कि 18 oct को अंटा चौराहा स्थित डॉ अयूब अंसारी के अस्पताल पर उनके साथ कुछ लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार एवं मारपीट कर जान लेवा हमला किया जिस से उनको गंभीर चोटे आई जिसका थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाकर जिला चिकित्सालय में मेडिकल करवाया जिसकी सूचना मुझे डॉ अयूब अंसारी एवं उनके बड़े भाई डॉ याकूब अंसारी ने मोबाइल पर दी और बेरी पुलिस चौकी पहुंचने की अपेक्षा की जिसके क्रम में मै शीघ्र बैरी पुलिस चौकी पहुंच गया और चौकी मै पहुंचकर हमला दरियों का प्रभाव पूर्वक विरोध किया विरोध कर रोष प्रकट किया और पुलिस विभाग से हमला दरियों के विरुद्ध सख्त करवाई की मांग की जिससे भविष्य किसी भी चिकित्सक के साथ इस प्रकार की घटना घटित न हो कर सहयोगी भूमिका का निर्वाह करते हुए डॉ अयूब अंसारी और उनके परिवार का मनोवल बढ़ाया और उनकी सहयोग करने का हर स्तर से आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *