Monday, December 15

आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी रसूखदार भट्टा मालिक का बेटा होने के कारण कई बार ऊंची पहुंच के कारण बच चुका है 

बदायूं / जनपद के थाना उसहैत क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमे दुकान पर सौदा लेने गई आठ वर्षीय मासूम को क्षेत्र के रसूखदार भट्टा मालिक के पुत्र ने अपनी हवस का शिकार बना डाला आरोपी के चंगुल से छूट कर बच्ची जब अपने घर गई तो उसने अपने साथ बीती घटना को परिजनों को बताया। बताया जाता है भट्टा मालिक काफी रसूखदार है जिसका पुत्र आए दिन ऐसी हरकते करता रहता है पिछले दिनों भी उसने इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया था।जिस पर ऊंची पहुंच के कारण बच चुका है । लेकिन आज मामला दूसरे समुदाय का होने के कारण क्षेत्र की राजनीति ने तेजी पकड़ ली।जिस कारण मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

लोगो का कहना है की आरोपी तारिक का पिता क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालक सुल्तान ईंट भट्ठा संचालक बेटा है तारिक पहले भी छेड़छाड़ की कई घटनाएं कर चुका है। लेकिन पिता के रसूख के कारण लोग पुलिस से शिकायत करने से कतराते थे। जबकि इस बार उसने बच्ची के साथ गलत हरकत की तो इस परिवार ने पुलिस से शिकायत की।

घटनाक्रम उसहैत थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली सात साल की बच्ची रविवार देर शाम घर के पास स्थित तारिक पुत्र सुल्तान की किराना की दुकान पर खाने के लिए कुछ चीज लेने गई थी। मुकदमे के मुताबिक इस दौरान तारिक ने बच्ची को बदनीयती से दबोच लिया और उसके साथ हैवानियत की। उसहैत थाना क्षेत्र के एक बर्तन व्यापारी की एक स्कूल में पढने वाली मासूम बेटी तारिक पुत्र सुल्तान अंसारी 25 वर्ष ड्राई फूड व्यापारी की दुकान पर खाने पीने की वस्तुएं खरीदने गई थी।बेटी को दुकान के अंदर बुलाकर  कर उसके साथ दुष्कर्म किया और हालत बिगडी देख आरोपी दुकान छोड़कर भाग गया आरोपी तकिया वाली मस्ज़िद की एक किराये की दुकान मे ड्राई फूड की दुकान चलाता है। सूचना पर परिजन आरोपी की दुकान पर पहुंचे रक्त से लतपथ अवस्था में डरी सहमी बेहोशी की हालत मे थाने ले गये काफी देर बाद बच्ची ने आप बीती घटना को वताया। पीडिता बेटी के माँ की तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट दुष्कर्म की धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है एस ओ ने पीड़िता बेटी को मेडिकल परीक्षण हेतू जिला अस्पताल भेजा है वहीं एसओ सचिन  कुमार ने आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार लिया है ।सोमवार को इस जघन्य आपराध को लेकर नगर पंचायत पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता समेत दर्जनो नगरवासियो ने बाजार बंद कर दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई को लेकर सीएम के नाम एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह व सीओ शक्ति सिंह को ज्ञापन सौपा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *