Monday, December 15

लखनऊ।रिपब्लिकन स्कूल नरपतगंज में धनतेरस पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

रिपब्लिकन स्कूल नरपतगंज में धनतेरस पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 लखनऊ । रिपब्लिकन स्कूल नरपतगंज लखनऊ में धनतेरस के शुभ अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर दीपों, फूलों और रंगोलियों से सुसज्जित था, जिससे पूरा वातावरण दिवाली की आभा से आलोकित हो उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्रवण कुमार पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से कार्यक्रम का आगाज किया।

तत्पश्चात बच्चों ने मंच पर धनतेरस की पौराणिक कथा का सुंदर मंचन किया, जिसमें समुद्र मंथन की कथा प्रमुख आकर्षण रही। नन्हे कलाकारों ने अत्यंत भावपूर्ण अभिनय के माध्यम से बताया कि जब देवताओं और असुरों द्वारा समुद्र मंथन किया गया, तब अनेक दिव्य वस्तुओं के साथ भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए। इसी कारण धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है, जो स्वास्थ्य और समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं।

इसके साथ ही बच्चों ने दीपदान नृत्य, स्वच्छता पर आधारित नाटक, और संस्कारों पर गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सभी प्रस्तुतियों का उद्देश्य यह संदेश देना था कि सच्चा धन सोना-चांदी नहीं, बल्कि अच्छे कर्म, पवित्र विचार, और सच्चे मन की रोशनी है।

विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में बोर्ड सजावट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। विद्यालय की साज-सज्जा, रंगोली और दीपमालाओं ने पूरे परिसर को दिव्यता से भर दिया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक श्रवण कुमार पांडे ने कहा —

> “ रिपब्लिकन परिवार भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए सदैव समर्पित रहा है। ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों की प्रतिभा निखरती है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, नैतिकता और भारतीयता की भावना भी सशक्त होती है।”

अंत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *