फत्तू पुर के बिहान आवासीय बालिका विद्यालय में धूमधाम से मनाया दिवाली उत्सव।
शरद बिंद/भदोही।
भदोही। शिक्षा क्षेत्र के फत्तू पुर स्थित बिहान आवासीय बालिका विद्यालय में दिवाली का त्योहार बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। विद्यालय की वार्डन सारिका श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज शर्मा ने शिरकत की। स्कूल की नन्ही-मुन्नी छात्राओं ने अपनी कला कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए आकर्षक रंगोली सजाई और स्वयं के हाथों से बनाए गए सुंदर दिए जलाकर दीपावली की रौनक बढ़ाई। परिसर में रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजा माहौल बच्चों की चहक से गूंज उठा।
छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर नृत्य, गीत और कविताओं के माध्यम से दिवाली के महत्व को उजागर किया। उन्होंने ‘दिपक जलाएं, अंधेरा मिटाएं’ जैसे स्लोगन के साथ पर्यावरण अनुकूल दीये जलाए, जो स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित थे। मुख्य अतिथि मनोज शर्मा ने छात्राओं की रचनात्मकता की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “ये बच्चियां न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं, बल्कि कला के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रही हैं। ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है।” शर्मा ने सभी को स्वस्थ और समृद्ध दिवाली की शुभकामनाएं दीं तथा छात्राओं को मिठाई और उपहार वितरित किए।
कार्यक्रम में इंद्रजीत तिवारी, अर्चना मौर्य, श्रद्धा रैकवार सहित स्कूल स्टाफ, अभिभावक और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। वार्डन सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि यह उत्सव छात्राओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा, “दिवाली केवल त्योहार नहीं, बल्कि एकता और प्रकाश का प्रतीक है। हमारी छात्राएं इसी भावना से आगे बढ़ेंगी।”
इस अवसर पर छात्राओं ने सामूहिक रूप से ‘हैप्पी दीवाली’ गान गाकर समापन किया। कार्यक्रम की सफलता पर सभी ने वार्डन और टीम को बधाई दी। बिहान विद्यालय, जो मुख्य रूप से अनाथ और जरूरतमंद बालिकाओं के लिए संचालित है, ऐसे आयोजनों से छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार कर रहा है। स्थानीय लोगों ने इसे सराहनीय कदम बताते हुए आगे के उत्सवों के लिए सहयोग का वचन दिया।

