Wednesday, December 17

बलिया।गणित विषय छात्रों के अंदर समस्या- समाधान कौशल को विकसित करता है: प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे 

गणित विषय छात्रों के अंदर समस्या- समाधान कौशल को विकसित करता है: प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे 

 संजीव सिंह बलिया।शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज के अंतर्गत जनपद स्तर पर गणित ओलंपियाड की परीक्षा का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित किया गया। जनपद के कुल 18 शिक्षा क्षेत्र से कुल 156 (कक्षा 6 से 8 तक अध्यनरत बच्चे )जिनका चयन शिक्षा क्षेत्र स्तर पर किया गया था । प्रतियोगिता के आयोजन के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में गणित की विभिन्न अवधारणाओं के व्यावहारिक रूप से प्रयोग किए जाने की क्षमता का विकास करने हेतु तथा बच्चों की गणित के प्रति रुचि जागृत करने हेतु इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत सुखद होता है। विदित है कि यह प्रतियोगिता सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक विद्यालय से 2 विद्यार्थियों का चयन किया गया उसके उपरांत प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नियुक्त नोडल के पर्यवेक्षक की देख रेख में की गई जिसमें प्रत्येक विकासखंड से कल 10 विद्यार्थी चयनित किए गए तत्पश्चात गणित ओलंपियाड की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर किया गया। ओलंपियाड परीक्षा की नोडल सांख्यिकी विषय की प्रवक्ता किरण सिंह तथा शिक्षा शास्त्र विषय के प्रवक्ता जानू राम की देखरेख में परीक्षा संपन्न कराए जाने के उपरांत परिणाम की घोषणा की गई जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दी शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कक्षा 6 के छात्र ओमकार जी गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि द्वितीय स्थान पर कन्या विद्यालय इसार पीथापट्टी नवानगर के गरिमा मौर्य ,कन्या विद्यालय सिकरिया कला चिलकहर के हिमांशु यादव तथा कन्या विद्यालय ढही बैरिया के सदानंद पांडे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबौली नवानगर की प्रीति वर्मा, कन्या विद्यालय रानीगंज बैरिया के सुदामा ,उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद मुरली छपरा के सत्यम कुमार, कन्या विद्यालय इनदासों नगरा के कारण चौहान ,उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दी शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कुंवर जी भारती तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानीपुर बेलहरी की खुशबू पटेल ने तृतीय स्थान पर अपना परचम लहराया। प्रत्येक स्तर की परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र का निर्माण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार किया गया था जिसमें 25 प्रतिशत सवाल सरल तरीके के रखे गए जबकि 50% सवाल औसत दर्जे के तथा 25% कठिन स्टार के सवालों को रखा गया था। इस ओलंपियाड परीक्षा की सुचिता एवं निष्पक्षता को बनाए रखने हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की गई तथा जनपद स्तर की प्रतियोगिता में डाइट के प्रवक्तागानों द्वारा कक्ष निरीक्षक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निष्पक्ष परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के मूल्यांकन टीम में डॉक्टर मैनाक मित्र, विश्ववशु सिंह प्रवक्ता गणित तथा धर्मेंद्र कुमार राजभर एवं कल्पना सहायक अध्यापकों द्वारा प्रत्येक बच्चे की उत्तर पुस्तिका को बहुत ही गंभीरता पूर्वक मूल्यांकन करते हुए परिणाम तैयार किए गए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता रवि रंजन खरे, डॉ मृत्युंजय सिंह ,हलचल चौधरी, राम प्रकाश, डा अशफाक ,देवेंद्र कुमार सिंह, राम यश योगी ,, डॉ जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह,डा शाइस्ता अंजुम,भानु प्रताप सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र,संतोष कुमार ,शिक्षक चंदन मिश्र द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया जबकि दिवाकर सिंह,राजेश सिंह,अभिनेष,बब्बन यादव,अश्विनी तिवारी तथा एवं अन्य द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *