जौनपुर का युवक दुबई से लौटते वक्त रहस्यमय तरीके से लापता
जौनपुर। जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र के मिसिरपुर गांव निवासी राजन पासवान (उम्र लगभग 24 वर्ष) दुबई से घर लौटते समय बाबतपुर एयरपोर्ट (वाराणसी) से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, राजन दुबई में रहकर काम करता था और कुछ दिन पहले ही घर आने के लिए निकला था। सीसीटीवी फुटेज में राजन बाबतपुर एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
लापता युवक के पिता सिकंदर पासवान, निवासी गांव मिसिरपुर, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर, ने संबंधित थाने में तहरीर दी है और प्रशासन से बेटे को खोजने की गुहार लगाई है।
परिजनों ने अपील की है कि जिस किसी को भी राजन पासवान के बारे में कोई जानकारी मिले, वह निकटतम पुलिस थाना या परिवार से संपर्क करे। परिजनों का नंबर- 7380339137 साजन पासवान भाई

