Thursday, December 18

बदायूँ।मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम 

मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम 

उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय ।

बदायूँ।मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी दातागंज  के0के0 तिवारी द्वारा शिवाजी शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज म्याऊं, अलापुर की छात्राओं को जागरुक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज  महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के उदेश्य से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे क्षेत्राधिकारी दातागंज  के0के0 तिवारी द्वारा शिवाजी शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज म्याऊं, अलापुर की छात्राओं को मिशन शक्ति पांचवा चरण अभियान के उद्देश्यों के संबंध में जागरुक किया गया। इस दौरान छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया । इसके साथ ही विभिन्न थानों पर मिशन शक्ति केन्द्र का कार्य,उद्देश्य,उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं जागरुक करने हेतु दिनांक 22.09.2025 से 21.10.2025 तक की अवधि में विशेष अभियान के तहत मिशन शक्ति फेज-05 को नियमित सुचारू रूप से चलाया जायेगा । साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट व साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरुक किया गया। इस कार्यक्रम मे थाना अध्यक्ष अलापुर व अन्य पुलिस अधिकारी तथा शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य व शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *