Thursday, December 18

शाहजहांपुर।एस एस कॉलेज में छात्रवृत्ति जागरूकता सेमिनार आयोजित

एस एस कॉलेज में छात्रवृत्ति जागरूकता सेमिनार आयोजित

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चिवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना से संबंधित एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक रसायन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अमित कुमार के द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार तथा यूके सरकार के मंत्रिस्तरीय विभाग फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस के सम्मिलित सहयोग से चलाई जा रही है। यह योजना शैक्षणिक सत्र 2026-27 से आरंभ होगी एवं तीन वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी रहेगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में उत्तर प्रदेश से पांच शिक्षार्थियों का चयन किया जाएगा जिनको आगामी तीन सत्रों में यूके के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। चयन विशेषज्ञों द्वारा साक्षात्कार के आधार पर होगा। विद्यार्थियों को बताया गया कि योजना के अंतर्गत शिक्षार्थियों को शिक्षण शुल्क, परीक्षा शुल्क, थीसीस शुल्क, रहने का खर्च एवं अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे। योजना में प्रति छात्र लगभग 38048 से 42076 पाउंड का व्यय आएगा जिसमें से 19800 पाउंड का वहन राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा एवं शेष धनराशि यूके सरकार के द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम के सहसमन्वयक हर्ष पाराशरी ने विद्यार्थियों को आवेदन प्रक्रिया सहित प्रत्येक चरण की जानकारी दी। कार्यक्रम में भौतिकी विभागाध्यक्ष शिशिर शुक्ला, राजनंदन सिंह राजपूत, चंदन गोस्वामी, मंजीत कुमार आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *