Thursday, December 18

शाहजहांपुर।शशांक को मिली पीएचडी की उपाधि

शशांक को मिली पीएचडी की उपाधि

 शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के गणित विभाग में अतिथि प्रवक्ता के रूप में कार्यरत शशांक गुप्ता को पीएचडी की उपाधि मिली है। शशांक ने गणित विषय में अपनी पीएचडी पूर्ण की है जिसका उपविषय “डिसीजन मेकिंग मॉडलिंग इन एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री एंड बिल्डिंग विद इन्फ्लेशन एंड शॉर्टेज” है। इस शोध के जरिए विश्व में बढ़ती जनसंख्या और उसकी जरूरतों को कम खर्च में पूरा करने के उपाय सुझाए गए हैं, जिसमें से एक गन्ने की पैदावार को बढ़ाना है। इससे मिलने वाले बाई प्रोडक्ट्स यथा बैगस, इथेनॉल, मोलेसिस इत्यादि नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत के रूप में योगदान कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके शोध में बिल्डिंग्स में सोलर पोंड्स और सोलर रुफ इत्यादि को बढ़ावा देने के साथ ही आठ से दस ऐसे उपाय सुझाए गए हैं जो बढ़ती जनसंख्या के बावजूद पृथ्वी के संसाधनों का सीमित प्रयोग तथा संरक्षण करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।शशांक की इस उपलब्धि पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, कॉलेज के सचिव प्रो अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो आर के आजाद, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सिंह, प्रो प्रभात शुक्ला, डॉ विकास खुराना, अमित राज सिंह चौहान, डॉ अखिलेश तिवारी, भानु प्रताप सिंह, डॉ चंदन गोस्वामी आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *