Thursday, December 18

बदायूँ।जनपद  की दलेलनगर साधन सहकारी समिति से डीएपी की छिनौती के संबंध में पीड़ित लोगों ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार।

जनपद  की दलेलनगर साधन सहकारी समिति से डीएपी की छिनौती के संबंध में पीड़ित लोगों ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार।

बदायूँ ।थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रिजौला निवासी प्रमोद मिश्रा, विश्वास, ओमप्रताप, रजत आदि की बीते 2 दिन पूर्व शुक्रवार 10 अक्टूबर को डीएपी उर्वरक के 14 बोरी खरीदी थी । वहीं सुबह से ही कुछ खुरापाती तत्व गोदाम पर पहुंच गए थे। जहां दोपहर बाद भीड़ को लोगों ने उकसा के डीएपी छिंनवा दी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दो दिन पूर्व वायरल हुई थी। उधर वहीं उसी दिन थाना उसहैत पुलिसपीड़ित किसानों ने प्रार्थना पत्र देकर, कार्रवाई की मांग की थी। जहां प्रार्थना पत्र पर जांच कर कार्रवाई न होने पर। सोमवार को पीड़ित किसानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं किसानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा की, कार्रवाई न होने से अपराधियों की हौसले बुलंद हैं। जिसकी वजह से डीएपी का वितरण भी नहीं हो पा रहा है। वहीं किसानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को साथ में बताया कि स्थानीय पुलिस उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है वह लोग आए दिन कहीं ना कहीं लड़ाई झगड़ा आदि करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *