रोजगार सेवक पर दबंग का हमला, पड़ोसी घर में भाग कर बचाई जान ।
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के गांव पींग में एक दबंग उस समय रोजगार सेवक पर लाठी लेकर हमलावर हो गया जब रोजगार सेवक मनरेगा ई-केवाईसी करने पींग गांव गया था जो रामापुर गांव का निवासी है उधर इस घटना के संबंध में खंड विकास अधिकारी भांवलखेड़ा ने पत्र जारी कर रोजगार सेवक के प्रार्थना पत्र पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं संलग्न प्रार्थना पत्र में बताया गया है रोजगार सेवक संजय वर्मा अनुसूचित जाति का व्यक्ति है और पींग गांव निवासी दबंग किस्म के व्यक्ति दिनेश सिंह ने पींग गांव में घेर कर उस पर लाठी लेकर दौड़ पड़ा रोजगार सेवक ने रमेश सिंह के घर में चुफ कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी रोजगार सेवक के मुताबिक दबंग व्यक्ति जाति सूचक शब्दों से गालियां देते हुए लगातार धमकी देता रहा जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जाता है ।
राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। शाहजहांपुर जनपद में एक के बाद एक सरकारी कर्मचारियों के साथ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के बाद उसके साथ खुलेआम गाली गलौज के वीडियो वायरल होने से सरकारी कर्मचारियों में दहशत है 2 दिन पूर्व एक कानूनगो को गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ था फिर सोमवार को फिर पुवायां तहसील के राजस्व निरीक्षक को गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ और अब रोजगार सेवक पर लाठी लेकर दौड़ना और गाली गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद जनपद की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं उधर इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रभारी निरीक्षक रोजा से संपर्क किया गया लेकिन फोन संपर्क नहीं हो सका

