Tuesday, December 16

भदोही।भानीपुर दुर्गागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं रोगों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

भानीपुर दुर्गागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं रोगों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

शरद बिंद

भदोही।अभोली ब्लॉक के भानीपुर दुर्गागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एक विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बनवासी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं सामान्य रोगों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूक करना था।

यह कार्यक्रम मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान, लहरतारा वाराणसी के तत्वावधान में संपन्न हुआ। संस्था से आए पदाधिकारी राजमणि (फील्ड वर्कर), नरेन्द्र कुमार, शिवकुमारी (कम्युनिटी वर्कर), संजू यादव, शिवदेवी (टीचर), पुजा सरोज, तिरंगा गौतम, विकास कुमार, शेषमणि, और विरेंद्र कुमार की टीम ने मिलकर बनवासी बच्चों को उपयोगी जानकारियाँ दीं।

कार्यक्रम में नागमलपुर, मसुधी, हरदुआं, कुढ़वा आदि गाँवों से आए बनवासी बच्चों को मलेरिया, बुखार, डायरिया जैसे रोगों की पहचान और उनके बचाव के उपाय बताए गए। टीम ने बच्चों को दवाओं के सही उपयोग, संतुलित आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता, और साफ-सुथरे रहन-सहन की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर चिकित्सक अधीक्षक डॉ. शुभांकर श्रीवास्तव, डॉ. आशीष चतुर्वेदी, संजीत शुक्ला, बी.पी.एम. हेमन्त गुप्ता, ए.आर.ओ. श्यामसुंदर सिंह (डब्ल्यू.एच.ओ. मॉनिटर), शोएब अहमद (बी.एच.डब्ल्यू), तथा अनिल शर्मा (चीफ फार्मासिस्ट) सहित संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ उपस्थित रहा।

डॉ. शुभांकर श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता और शिक्षा दोनों जरूरी हैं। बच्चों को चाहिए कि वे नियमित रूप से अपनी सफाई रखें, पौष्टिक आहार लें और बीमार होने पर चिकित्सक की सलाह जरूर लें।”

कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि समाज के प्रत्येक बच्चे को स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *