Thursday, December 18

आजमगढ़।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सत्ताबदी वर्ष पूरा होने पर किया गया पथ संचलन 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सत्ताबदी वर्ष पूरा होने पर किया गया पथ संचलन 

आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापन के 100 साल पूरा होने पर संगठनात्मक जिला फूलपुर द्वारा

 विजय दशमी उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तहबरपुुुुर खण्ड के न्याय पंचायत के श्री नरसिंह इण्टर कालेज बैरमपुर से पथ संचलन किया गया। इण्टर कालेज बैरमपुर में झंडा पूजन के साथ संघ के विचारों को बताया गया। तत्पश्चात संघ द्वारा पथ संचलन किया गया। पथ संचलन इण्टर कालेज से मंझारी, सेमरी बाजार होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने स्थापना काल के 100 वर्ष पूर्ण किए हैं।उसके उपलक्ष में संघ द्वारा विजय दशमी कार्यक्रम के अंतर्गत न्यायपंचायत स्तर पर पथ संचलन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संघ द्वारा एक वर्ष के लिए कुल सात कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। पथ संचलन हर वर्ष जिले मे एक स्थान से होता था ।परन्तु शताब्दी वर्ष होने कारण हर मंडल( न्याय पंचायत) स्तर पर पथ संचलन का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 इस अवसर पर सह जिला संघचालक जगदीश राय , प्रमुख विभाग प्रचारक सतीश चंद्र राय , सह जिला कार्यवाहक बृजेश राय , बृजेश राय, खण्ड कार्यवाह, कार्यक्रम प्रमुख आशुतोष राय उर्फ पंकज राय, आशुतोष राय उर्फ खदेरू, दुर्गा चौबे,अजय राय, शशिकांत राय, दयाशंकर यादव, लालचंद्र यादव, राममिलन निषाद, राजेन्द्र चौहान, दिनेश प्रजापति, सूरज सैनी, मनोज कुमार राय, ओंमकार नाथ पाण्डेय रमेश पाठक सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक संघ के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *